बलात्कार व लूट के फरार आरोपी पकडे

ग्वालियर । तिघरा थाना पुलिस ने बलात्कार व लूट के फरार आरोपियों को गोल पहाडिया से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी तिघरा पप्पू यादव को जरिये मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि थाना तिघराके बलात्कार एवं लूटके प्रकरण में फरार चल रहे बदमाश राजकुमार व रामनरेश को गोल पहाड़िया के पास देखा गया है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी तिघरा ने मय थाना बल की टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताये स्थान की घेराबंदी कर रामकुमार उर्फ राजकुमार पुत्र श्रीवास निवासी बंधौली, थाना उटीला एवं रामनरेश श्रीवास पुत्र मुकुंदी श्रीवास निवासी खड़िया बेहड़ थाना सिहोनिया मुरैना को गिरफ्तार किया।उक्त बदमाश थाना तिघरा के बलात्कार एवं लूट के प्रकरण मे फरार चल रहे थे। उनसे थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हुई अन्य घटनाओ के संबंध पूछताछ की जा रही है।