ग्वालियर व्यापार मेला -गुलजार होगा ऑटो मोबाइल सेक्टर, वाहनों पर 50 प्रतिशत छूट की अधिसूचना जारी

ग्वालियर. अंततः जिस पल का इंतजार था वह आ ही गया और ग्वालियर व्यापार मेला में वाहन खरीद पर रोड टैक्स में 50 प्रतिशत छूट की अधिसूचना गुरूवार को परिवहन विभाग ने जारी कर दी। ग्वालियर मेला से दो पहिया, चार पहिया व हल्के लोडिंग वाहनों की खरीद पर रोड टैक्स में 50 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। अधिसूचना के बाद से ऑटो मोबाइल सेक्टर के गुलजार होने की उम्मीद बढ़ गयी है। यह छूट 15 फरवरी से लेकर 15 अप्रैल तक मेला से ही वाहन खरीदने पर मिलेगी।

परिवहन विभाग ने की जारी अधिसूचना

परिवहन विभाग ने मेले से वाहन खरीदने पर रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट देने के लिये गुरूवारको अधिसूचना जारी कर दी है। मेले से मोटर साईकिल, चार पहिया समेत हल्के माल वाहक वाहन खरीदने पर रोड टैक्स में छूट मिलेगी। छूट की अधिसूचना जारी होने के साथ ही 10 डीलरों ने ट्रेड लायसेंस के लिये क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में आवेदन भी कर दिया जायेगा। यह छूट मेले की अविध के बीच ही मिलेगी। काफी समय से ऑटोमोबाइल व्यापारी इस अधिसूचना का इंतजार कर रहे थे और इसके बाद दो पहिया वाहन की खरीद पर 2800 से 3200 रूपये तक और 10 लाख रूपये के वाहन पर 35 से 40 हजार रूपये का लाभ आम ग्राहकों को मिलेगा।

ट्रेड लाइसेंस के लिए आए आवेदन

मेला में वाहन बेचने के लिए 10 वाहन विक्रेताओं के आवेदन ट्रेड लाइसेंस के लिए आए हैं। अधिसूचना के बाद लाइसेंस के लिए आवेदन बढ़ेंगे। यह छूट मेला अवधि तक मिलेगी।

एसपीएस चौहान, आरटीओ, ग्वालियर