रामसखी को मिली 5 हजार की अंत्येष्टि सहायता राशि

ग्वालियर। मुख्यमंत्री जनकल्याण (सबंल) योजना के तहत श्रीमती रामसखी सेन को पति राजीव सेन की मृत्यु होने पर 5 हजार की अंत्येष्टि सहायता राषि दी गई। यह अंत्येष्टि सहायता राशि जन उत्थान न्यास के अध्यक्ष, भाजपा नेता एवं पार्षद डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने प्रदान की। राजीव सेन ने मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर कल्याण योजना में अपना पंजीयन करा लिया था। अब इस योजना के तहत श्रीमती रामसखी सेन को 2 लाख रूपये की अनुग्रह राशि प्रदान कि जायेगी। इस मौके पर डॉ. सिकरवार ने पीडित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि पीडित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध करायेगें। इस मौके पर न्यास के सहसचिव अवधेश कौरव, विजय बहादुर त्यागी, प्रचार सचिव सुरेश प्रजापति, क्षेत्राधिकारी क्रमांक 13 वीरेन्द्र शाक्य, गुड्डू कुशवाह मनीष भदकारिया, जितेन्द्र व्यास आदि मौजूद रहे।