माया सिंह आज ग्वालियर आयेंगी
- August 1 2018

ग्वालियर । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह 2 अगस्त को ग्वालियर आयेंगीं। श्रीमती माया सिंह इस दिन गतिमान एक्सप्रेस द्वारा नई दिल्ली से प्रस्थान कर प्रात:काल 11.20 बजे ग्वालियर पहुँचेंगीं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगरीय विकास मंत्री 3 अगस्त को प्रात: 9.30 बजे मैथलीशरण गुप्त जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगीं। यह कार्यक्रम जिंसी नाला नं.-2 पर स्थित मैथलीशरण गुप्त चौक पर आयोजित होगा । श्रीमती माया सिंह सायंकाल 5 बजे शहर के वार्ड क्र.-58 के अंतर्गत माधवनगर गेट का भूमिपूजन करेंगीं।
Tags:
सिटी न्यूज़