तिघरा में डूबे युवक की लाश मिली

ग्वालियर। पिकनिक मनाने के बाद तिघरा में डूबे एक युवक का शव आज सुबह पुलिस ने खोज निकाला। गत दिवस युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने तिघरा आया था और वह नहाते समय पानी में डूब गया था। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोतोखोरों की मदद से युवक की तलाश कराई, लेकिन रात होनें के कारण तलाशी रोक दी गई।
जानकारी के अनुसार गोसपुरा निवासी मनीष पुत्र मोहन सिंह परमार अपने दोस्त नकुल सक्सैना,प्रदीप परिहार,सोनू पटेल,मनोज प्रजापति और राहुल राजावत के साथ तिघरा बांध पर पिकनिक मनाने के लिये गया था। वापस लौटने के समय वे नहाने के लिये डेम में उतर गये और अचानक मनीष डूब गया। इसकी सूचना उसके दोस्तों ने पुलिस को दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से मनीष के शव की तलाश करायी लेकिन शव नहीं मिल पाया,। पुलिस ने आज मिले शव को पीएम के लिये डेड हाउस भेजकर जांच शुरू कर दी है।