यातायात नगर में मिली युवक की लाश

ग्वालियर। बहोडापुर थाना क्षेत्र के यातायात नगर में आज सुबह एक युवक की लाश मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पडताल की । पुलिस का मानना है कि युवक लाश करीब दो.-तीन पुरानी है और उसकी गला घोटकर हत्या की गई है। युवक कौन है और कहा का रहने वाला है,फिलहाल इसका पता नहीं लग सका है, पुलिस ने लाश को निगरानी में लेकर उसे पीएम हाउस भेज दिया है।