मुरार चिकित्सालय को बायोकैमिस्ट्री एनालाईजर भेंट

ग्वालियर। मुरार जिला चिकित्सालय को टेवा ने मरीजों के लिए एक अत्याधुनिक फुली आटोमेटिक बायोकैमिस्ट्री एनालाईजर मशीन भेंट की है। इसका अनावरण जिला कलेक्टर अशोक वर्मा और एडीएम शिवराज वर्मा ने किया।
गारले कंपनी के डायरेक्टर आशीष गोयल ने बताया कि अस्पताल को यह अत्याधुनिक मशीन मिलने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी। यह मशीन फुली आटोमेटिक है और खून से संबंधित जांच इससे हो सकेगी। मरीज इसका लाभ निःशुल्क उठा सकेंगे। इस अवसर पर टेवा के एचआर मैनेजर मनोज मिश्रा, पैथोलोजिस्ट इंचार्ज डॉ. एचके गांगिल, सिवील सर्जन डॉ. वीके गुप्ता, गारले डायरेक्टर आशीष गोयल, टेवा के लवी गोयल आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।