मुख्यमंत्री ने पीतांबरा पीठ में की पूजा, फिर निकले जनआशीर्वाद यात्रा के लिये

ग्वालियर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार सुबह शक्तिपीठ देवी पीतांबरा मंदिर दतिया. में पत्नी संग पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री जनआशीर्वाद यात्रा के तहत दतिया पहुंचे हैं। आज उनकी यात्रा भांडेर तथा सेवड़ा में शुरू होगी।
यात्रा से पहले शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ मां पीतांबरा मंदिर में देवी बगलामुखी की पूजा अर्चना की एवं मत्था टेका। मुख्यमंत्री के साथ नगरीय मंत्री माया सिंह और जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा क्षेत्रीय सांसद भागीरथ प्रसाद मौजूद रहे। इससे पहले भोपाल से चलकर श्रीधाम एक्सप्रेस से सुबह 4 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दतिया पहुंचे। डा. मिश्र ने दतिया रेलवे स्टेशन पर उनकी अगवानी की। मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा के तहत दतिया के भांडेर, देवरा, पंडोखर, सोहन, भिंड दबोह, सलैया, देवरी चौरई, लहार, भटपुरा, गोहद जैतपुरा, गिंगरवी, वहुआ, मेंहगांव और आखिर में सभा रात 8.20 भिंड में होगी।