पीताम्बरा पर माई स्टाम्प की सुविधा शुरू

ग्वालियर। पीतांबरा पीठ मंदिर दतिया के माई स्टाम्प डाक घर शाखा का शुभारंभ आज राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया ने किया। इस अवसर पर प्रदेश शासन की नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह भी मौजूद रही। कार्यक्रम से पूर्व श्रीमती सिंधिया ने पीताम्बरा पीठ पर अपने गुरू की पूजा अर्चना भी की।
श्रीमती राजे गुरूवार को हेलीकॉप्टर से दतिया पहुंची उनकी अगवानी पीताम्बरा पीठ के पुजारी चन्द्रमोहन दीक्षित ने की। वरिष्ठ पोस्ट मास्टर ग्वालियर एसके ठाकरे ने बताया कि इस डाक शाखा में माई स्टाम्प की सुविधा रहेगी। जिसमें कोई भी व्यक्ति अपनी फोटो सहित स्टॉप छपवा सकता है। इस डाकघर शाखा के खुल जाने पर श्रृद्धालुओं को डाकघर की सेवाओं के अलावा स्मृति के तौर पर अपने फोटो सहित डाक टिकिट छपवाने की सुविधा मिलेगी। इस नवीन पोस्ट ऑफिस में माई स्टांप मशीनें लगाई जा रही है इस मशीन से व्यक्ति अपनी स्वयं की फोटो लगा स्टांप निर्धारित शुल्क देकर प्राप्त कर सकेंगे।