टीम ने लिया जायजा:जीएसआई के सुपुर्द होगी विक्टोरिया मार्केट की इमारत, अधिकारी बोले- आमजन के लिए जल्द खोला जाएगा संग्रहालय

शहर के लोगों को आगामी नववर्ष में नई सौगात मिलने जा रही है। महाराज बाड़ा स्थित विक्टोरिया मार्केट में भू-वैज्ञानिक संग्रहालय (जीवाश्म) का काम अंतिम चरण में हैं। बुधवार को भारतीय वैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) की टीम यहां पहुंची और निर्माण कार्य का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि जल्द संग्रहालय को आमजन के लिए खोला जाएगा।
टीम ने संग्रहालय में प्रदर्शित करने वाली जानकारी के लिए स्पाॅट चिह्नित किए। इमारत के अंदर की बिजली,एसी फिटिंग के साथ ही जालियां व कांच लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। टीम के लीडर अभिजीत सरकार के अनुसार जनवरी में जीएसआई को इमारत सुपुर्द करने के बाद पर्यटकों को दी जाने वाली जानकारी को डिस्प्ले करने का काम प्रारंभ होगा। निरीक्षण में निगम के इंजीनियर पवन शर्मा भी मौजूद रहे।
दिखाएंगे, कैसे निकालते हैं खनिज
संग्रहालय में बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिससे पर्यटकों को खनिज निकालने के काम की जानकारी दी जाएगी। इसमें यह भी बताया जाएगा कि देश में कहां से कब खनिज निकाले गए। उल्का पिंड रखने के साथ ही संग्रहालय में डायनासोर की कलाकृति बनाई जाएगी। यहां बता दें कि निगम ने विक्टोरिया मार्केट को पुराने स्वरूप में लौटाने के लिए 5.05 करोड़ खर्च किए हैं।