बंडा में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को कुचला, परिजन ने लगाया दो घंटे जाम

बंडा में गुरुवार दोपहर सड़क हादसे में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार अरुण उर्फ जैन (55) को कुचल दिया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर करीब दो घंटे चक्काजाम कर दिया। बंडा विधायक तरुवर लोधी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। लोगों को आश्वासन देकर मामला शांत करवाया।

बंडा थाना TI कमल सिंह ठाकुर ने बताया, दोपहर करीब 12 बजे छतरपुर से सागर की तरफ बस क्रमांक एमपी 15 पीए 0492 आ रही थी। बंडा निवासी अरुण जैन बाइक से दलपतपुर के लिए निकले थे। बंडा से करीब एक किलोमीटर आगे जमुनिया गांव के पास बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटना के बाद लोग उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

परिजन व ग्रामीणों का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें तुरंत नहीं देखा। डॉक्टर को आने में करीब 10 से 15 मिनट लग गए। इस वजह से अरुण जैन की मौत हो गई। इससे नाराज परिजन ने ग्रामीणों के साथ रोड पर चक्काजाम कर दिया। करीब दो घंटे तक लोग डॉक्टर को बर्खास्त करने व मुआवजे की मांग करते रहे।

स्थिति बिगड़ती देख मौके पर बंडा विधायक तरुवर लोधी, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, एसडीएम शशि मिश्रा, एडिशनल एसपी विक्रम सिंह, एसडीओपी उमराव सिंह तहसीलदार संजय दुबे समेत पुलिस बल पहुंचा। विधायक ने लोगों से चर्चा कर शासन तक उनकी मांग भेजने का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ। टीआई ने बताया कि बस चालक के खिलाफ धारा 304 (1) के तहत केस दर्ज कर जांच में लिया गया है।