भू माफिया के कब्जे से 40.353 हैक्टर सरकारी भूमि कब्जे से मुक्त

ग्वालियर. शहर से महज 12 किमी दूर सरकारी जमीन पर भू माफियाओं का कब्जा था यहां पर सरकारी जमीन 40.353 हैक्टर में आलू, गेंहू, मटर, लूसन और मूली की फसल लहलहा रही थी। जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम विनोद भार्गव, तहसीलदार कुलदीप दुबे, पटवारी राहुल गर्ग, राकेश श्रीवास्तव, अवधेश यादव, अमरसिंह कुशवाह और ज्योति साहू और टीआई पंकज त्यागी की भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नगर निगम की ओर से मदालखत प्रभारी सुघर सिंह की टीम ने पूरी फसल को मौके पर नष्ट कर दी।

मौके पर मौजूद एसडीएम विनोद भार्गव ने बताया कि सरकारी जमीन पर रामवरण सिंह पुत्र गिर्राज सिंह, भीकमसिंह, गिर्राजसिंह पुत्र भोगीराम सरकारी जमीन फसलें उगाकर लाभ कमा रहे थे। सरकारी जमीन में लहलहा रही फसलों को ट्रैक्टर की मदद से नष्ट कर दिया। यह कार्यवाही दोपहर 12 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चली।