पेंशनर एसोसिएशन का धरना 19 को

ग्वालियर । सातवें वेतनमान की एरियर राशि की मांग को लेकर पेंशनर एसोसिएशन का एक दिवसीय धरना 19 जुलाई को सुबह 11 बजे महारानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर दिया जायेगा।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आर पी शर्मा ने बताया कि पेंशनरों की प्रमुख मांग सातवें वेतनमान की एरियर राशि 1 जनवरी 2016 से मार्च 2018 तक के आदेश जारी करना है। उन्होंने बताया कि धरने के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन राजस्व अधिकारी को दिया जायेगा। उन्होंने सभी पेंशनरों से धरने में शामिल होने की अपील की है। अपील करने वालों में कार्यकारी प्रांताध्यक्ष राजेन्द्र पाल सिंह, उप प्रांताध्यक्ष सरनाम सिंह यादव, संभागीय अध्यक्ष डॉ प्रीतम सिंह कुशवाह, उपाध्यक्ष ओ पी शर्मा, गोविन्द सिंह कुशवाह,सचिव मोहन सिंह कुशवाह,कोषाध्यक्ष सीताराम परसेनिया, संगठन सचिव ओ पी उपमन्यु, प्रवक्ता हेमंत शुक्ला, महेन्द्र अग्रवाल,के डी सोनकिया, हरीशंकर पाण्डेय, के के त्रिपाठी, शाकिर खान, एम एल चौधरी,राम गोपाल शंखवार,प्रेम बाबू जैन, अशोक कुमार पिप्पल,दिनेष कुशवाह, श्रीमती विद्या सोनी शामिल है।