पड़ोसी महिला के घर में घुसा नशेड़ी, मारपीट कर लूट ले गया 12 हजार रुपए और मोबाइल

स्मैक और शराब का नशा करने के आदी एक युवक ने अपनी पड़ोसी महिला के घर में घुसकर चाकू की नोंक पर लूट की। पहले उसने अपने घर में रुपए मांगे, जब घरवालों ने रुपए नहीं दिए तो पड़ोसी महिला के घर में जबरन घुस गया और उसकी मारपीट कर 12 हजार रुपए व मोबाइल लूट ले गया। यह घटना उपनगर ग्वालियर की है। ग्वालियर थाना पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी नहीं पकड़ा जा सका है। इससे एक दिन पहले उपनगर ग्वालियर स्थित राय कॉलोनी में ही एक नशेड़ी ने अपनी मां पर हंसिये से जानलेवा हमला कर दिया था। बीते 48 घंटे में इस तरह की तीन वारदात हो चुकी हैं, जिसकी वजह नशा निकला।

ग्वालियर थाना प्रभारी दीपक सिंह यादव ने बताया कि उपनगर ग्वालियर स्थित मैदाई मोहल्ले की रहने वाली सुषमा पत्नी पूरन सिंह(35) शनिवार रात करीब 11 बजे खाना खाकर अपने कमरे में टीवी देख रही थी। उनके पति किसी काम से परिचित के यहां गए थे। वह घर में अकेली थी। तभी अचानक दरवाजा खुलने की आवाज आई। वह बाहर गईं तो पड़ोस में रहने वाले अन्नू जाटव(28) ने चाकू अड़ा दिया। उनके हाथ में जो मोबाइल था, उसे छीनने लगा।

सुषमा ने विरोध किया तो उसने धक्का दिया और जमीन पर पटक दिया। उनकी मारपीट कर अलमारी में रखे 12 हजार रुपए, मोबाइल लूट ले गया। आरोपी के भागने के बाद सुषमा ने घर से बाहर निकलकर मदद के लिए शोर मचाया। पड़ोसी भी यहां आ गए। सुषमा के चोट लगी थी तो उसके पति को कॉल किया। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है।

पत्नी ने शराब पीकर आने से टोका तो पति ने किया हमला

शहर में इस तरह की यह तीसरी घटना है, जिसमें नशेड़ियों ने हमला और लूट की। शुक्रवार रात को राय कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय वृद्धा मुन्नी देवी पर उसके ही बेटे बृजकिशोर (32) ने हंसिये से शरीर पर 17 वार किए। अभी वह अस्पताल में ही भर्ती हैं, जबकि उनका बेटा जेल में है। आरोपी नशा करने का आदी है। उधर सिरोल स्थित फूटी कॉलोनी का रहने वाला राजेश बाथम शराब और स्मैक का नशा करने का आदी है। उसकी पत्नी शारदा काम कर पूरा परिवार चलाती है। राजेश शनिवार रात को नशे में अपने घर आया। जब उसकी पत्नी ने टोका और घर से बाहर जाने को कहा तो वह मारपीट पर उतारू हो गया। उसने पत्थर उठाकर महिला के सिर में मार दिया। पड़ोसी महिलाओं ने उसे बचाया और अस्पताल ले गई। रात में पुलिस यहां पहुंची और महिला से घटना की जानकारी ली। महिला का पति घर पर नहीं मिला।

3 महीने, 4 हत्या, 19 आत्महत्या और 6 लूट की वजह नशा

तीन महीने में नशे के कारण 4 हत्या, 19 आत्महत्या और 6 लूट हुईं। इनमें आरोपी नशेड़ी निकले। किसी ने नशे की लत पूरी करने लूट की तो किसी ने नशे में हत्या कर दी और किसी ने नशे में खुदकुशी ही कर ली। नशा इतना हावी हो चुका है कि अब नशे के लिए लोग अपनों पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे।