आलू-प्याज को छोड़कर हरी सब्जी सस्ती फिर भी पिछले साल की तुलना में महंगी

लोकल से सब्जी की आवक बढ़ने से हरी सब्जी के दाम कम हुए हैं। लेकिन आलू-प्याज के भाव अभी भी ज्यादा बने हुए हैं। जिन सब्जी के दाम कम हुए हैं, उनमें सबसे प्रमुख है धनिया और हरी मिर्च। अभी तक धनिया 300 रुपए किलो और हरी मिर्च 100 रुपए किलो तक बिक रही थी।

लोगों को चटनी सबसे महंगी पड़ रही थी। लेकिन अब धनिया 60 से 70 रुपए किलो और हरी मिर्च 45 से 60 रुपए किलो पर आ गई है। वहीं कुछ दिन पहले तक 80 रुपए किलो तक बिकने वाली मैथी भी अब 25 से 30 रुपए किलो में मिल रही है।