CBI ने समन भेजा ही नहीं तो कैसे कह सकती है सहयोग नहीं मिलाः कोर्ट में कार्ति के वकील

इंद्राणी मुखर्जी ने बयान में आरोप लगाया था कि उन्होंने कार्ति के पिता पी चिदंबरम के कहने पर ही कार्ति को सात लाख अमेरिकी डॉलर दिये थे. आईएनएक्स मीडिया लिमिटेड के निदेशकों पीटर और इंद्राणी मुखर्जी के इकबालिया बयानों के आधार पर सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम को बुधवार को गिरफ्तार किया है. इस मामले में गुरुवार को कार्ति चिदंबरम को एक बार फिर कोर्ट में पेश किया गया. सीबीआई की दलील है कि कार्ति जांच में मदद नहीं कर रहे हैं.
सीबीआई की इस दलील को काटते हुए कार्ति के वकील ने कोर्ट से कहा कि सीबीआई ने कार्ति को कोई समन नहीं भेजा. ऐसे में वह कैसे कह सकती है कि कार्ति जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. बता दें की सीबीआई ने 14 दिनों की रिमांड मांगी है. सीबीआई ने दावा किया है कि उनके पास इंद्रानी के द्वारा दिए गए पैसे के सारे वाउचर्स मौजूद हैं.

कांग्रेस ने उठाए इंद्राणी की दिमागी हालत पर सवाल
तमिलनाडु में कांग्रेस के नेताओं ने पूर्व आईएनएक्स मीडिया लिमिटेड के पूर्व निदेशक इंद्राणी मुखर्जी की दिमागी हालत पर सवाल उठाए हैं. इंद्राणी मुखर्जी ने बयान में आरोप लगाया था कि उन्होंने कार्ति के पिता पी चिदंबरम के कहने पर ही कार्ति को सात लाख अमेरिकी डॉलर दिये थे.

वल्लुवर कोट्टम में कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ जम कर विरोध प्रदर्शन किया. इसमें करीब 200 कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ नारे लगाए. कांग्रेस के नेताओं ने कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी को एक 'राजनीतिक षड्यंत्र' करार दिया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगया कि बीजेपी अपने घोटालों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.
इंद्राणी के बयानों पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस के नेता पीटर अल्फोन्से ने कहा, "इंद्राणी मुखर्जी के बयान पर आप कैसे भरोसा कर सकते हैं? उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वो दो साल से जेल में है. ये राजनीतिक बदले का मामला है "

क्या है पूरा मामला ?
पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी ने आरोप लगाया था कि वे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से उनके नार्थ ब्लॉक कार्यालय में मिले थे . इन दोनों ने पी चिदंबरम से उनकी मीडिया कंपनी में विदेशी निवेश के लिए क्लीयरेंस की मांग की थी. अधिकारियों के मुताबिक चिदंबरम ने इसके बाद उनसे कहा था कि उनके बेटे के कारोबार में मदद करो. पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी ने ये भी कहा कि वे दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में कार्ति से मिले थे जहां उन्होंने कथित रूप से 10 लाख अमेरिकी डॉलर की मांग की थी.