जबलपुर बैंक से दिनदहाडे 15 किलो सोना, 5 लाख नगद कैश लेकर 5 बदमाशे फरार

जबलपुर. शहर से लगभग 50 किमी दूर सिहोरा के खितौला मोड़ पर हथियारबंद 5 बदमाशों ने बैंक खुलते ही धावा बोल दिया। बैंक अधिकारी और कर्मचारी अपनी सीटों पर बैठ भी नहीं पाये थे। लुटेरों ने उन्हें कट्टे की नोंक पर बंधक बना लिया और बाथरूम में बन्द कर दिया। 21 मिनट के बाद अन्दर बदमाश लगभग 15 करोड़ रूपये का सोना और 5 लाख रूपये नगद कैश लेकर मौके से फरार हो गये। दिनदहाड़े डकैतों की यह वारदात इंसाफ स्मॉल फायनेंस बैंक (इएसएएफ) में हुई। डकैतों के जाने के 4 मिनट के बाद ही बैंक अधिकारियों ने सिहोरा पुलिस को कॉल किया। 9 मिनटों में ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी। घेराबंदी की गयी। लेकिन बदमाश हाथ नहीं आये। देर रात तक इनका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किय तो 4 बदमाश नजर आ रहे हैं। हालांकि बैंक कर्मियों ने बताया है कि वारदात में 6 बदमाश शामिल थे।
1- दो मोटरसाईकिल से 5 डकैत हेलमेट और ग्लव्स पहनकर बैंक के अन्दर पहुंचे।
2- बैंुक के अंदर धुसते ही तमंचे की नोंक पर बैंक कर्मियों को धमकाते हुए बाथरूम में बंधक बनाया
3- फिर मैनेजर से लॉकर खुलवाया, उसमें रखा 14 किलो 875 ग्राम सोना और 5 लाख रूपये नगद कैश लेकर हो गये फरार।
3 बिन्दुओं पर जांच
जबलपुर इंटेलीजेंस और पुलिस को शक है कि पारदी गिरोह, कटनी या फिर बिहार के बदमाशों ने वारदात का अंजमा दिया हो। इन्हीं तीनों पर फोकस है। कटनी और रीवा के बदमाशों पर भी जबलपुर पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। लगातार दविश दी जा रही है।
एक आरोपी की तस्वीर मिली, जल्द होंगे गिरफ्तार
सीसीटीवी कैमरों के फुटेज तलाशे जा रहे हैं। एक आरोपी की तस्वीर सामने आयी है। जिले में नाकेबंदी कराकर डकैतों की तलाश की जा रही है। और जल्दी ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा। सूर्यकांत शर्मा, एएसपी