MP में आज से कॉलेज Unlock : 50 फीसदी स्टूडेंट्स के साथ क्लासेस शुरू, लेकिन मानने होंगे ये रूल्स

मध्यप्रदेश (MP) में आज से कॉलेज अनलॉक (College Unlock) हो गए हैं. प्रदेश भर के छात्र-छात्राएं डेढ़ साल बाद आज कॉलेज पहुंच रहे हैं. हालांकि पेरेंट्स की सहमति के बाद और सिर्फ 50 फ़ीसदी छात्र छात्राओं की मौजूदगी में ही क्लास शुरू की गयी हैं. वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने के बाद ही उन्हें अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. उच्च शिक्षा विभाग ने सभी कॉलेजों में कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने के निर्देश जारी किए हैं. कॉलेज में मास्क, सेनेटाइजेशन सहित कोरोना गाइड लाइन का पालन अनिवार्य होगा.


मध्यप्रदेश में आज से कॉलेज खुल गए हैं. भोपाल के साथ ही प्रदेश भर के सभी कॉलेजों में कक्षाओं को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं थीं. कॉलेजों में मेन गेट पर छात्र-छात्राओं को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने पर ही एंट्री दी जा रही है. बिना टीकाकरण प्रमाण पत्र के कॉलेजों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. कॉलेजों में छात्र छात्राओं के प्रवेश के लिए माता-पिता की लिखित सहमति अनिवार्य रहेगी.


कॉलेज आने वाले पूरे स्टाफ और छात्र छात्राओं सभी को मास्क पहनना जरूरी होगा. ऑफलाइन कक्षाओं के साथ ही ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था भी की गई है. जो स्टूडेंट्स नहीं आना चाहें वो ऑनलाइन क्लासेस अटेंड कर सकते हैं. इसका टाइम टेबल जल्दी ही जारी किया जाएगा.