सौरभ की डायरी में भाजपाइयों,मंत्रियों के नाम, भ्रष्टाचारियों का जखीरा आपस में लड़ रहा

भोपाल. परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बड़ा आरोप लगाया है। कहा- कि सौरभ शर्मा की डायरी में बीजेपी के कई बडे़ नेताओं, मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों के नाम हैं। सौरभ शर्मा और उस डायरी का अस्तित्व खतरे में हैं। उस डायरी की जांच होना चाहिए।
जांच एजेंसियां डायरी की बात नहीं कबूल रहीं
पटवारी बोले- हमने बार-बार कहा कि सौरभ शर्मा की जान को खतरा है। डायरी का सत्यापन होना चाहिए। इतने बड़े भ्रष्टाचार की डायरी मिसिंग है। लोकायुक्त अभी कबूल नहीं कर रही कि उनके पास डायरी है। न इनकम टैक्स ने और न ही ईडी ने ये बताया कि उनके पास डायरी है।
सौरभ कहां है ये पता नहीं
पटवारी ने कहा- ईडी ने पहले ट्वीट किया कि 23 करोड़ रुपए मिले और बाद में उसे डिलीट कर दिया। डायरी और सौरभ शर्मा दोनों का अस्तित्व खतरे में हैं। डायरी मिलेगी या नहीं और उसका सत्यापन होगा या नहीं ये सवाल बन गया क्योंकि उसके पीछे पूरी सरकार है। सौरभ शर्मा दुबई में है या इंडिया में है, अमेरिका, लंदन में है पता ही नहीं कहां है। मैं मांग करता हूं कि जितनी भी डबल इंजन की एजेसियां हैं। वो इस मामले की जांच करें।