स्कूटी से गिरे बैग में थी 20 लाख रूपये की ज्वेलरी, स्कूटी सवार ले गये घटना सीसीटीवी में कैद, पुलिस युवकों को तलाशने में जुटी

सराफा व्यापारी के साथ बड़ी घटना घटी है। मुरार के सदरबाजार स्थित पारस ज्वैलर्स के संचालक साकेत जैन के लगभग 20 लाख रूपये के गहने से भरा थैला सड़क पर गिर गया। यह घटना बुधवार की रात मुरार थाना इलाके में हुई है। गुरूवार को इसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। आपको बता दें कि पारस ज्वैलर्स के संचालक साकेत जैन बुधवार की रात लगभग 8.15 बजे अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, उसी समय रास्ते में उनके गहने से भरा थैला सड़क पर गिर गया। उसी बीच सामने से आ रहे 2 स्कूटी सवार अज्ञात युवकों ने इन गहनों से भरे थैले को उठा लिया और मौके फरार हो गये।

घटना का पता उस समय चला जब संवालक साकेत जैन अपने घर पहुंचे तो गहनों से भरा थैला गायब था। इसका पता चलते ही संचालक के पैरों तले जमीन खिसक गयी। वह तत्काल थाने पहुंचे मामले की शिकायत की। संचालक की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले की जांच और गहनों की तलाश के लिये गुरूवार को जब मुरार सदर बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किया तो पुलिस को एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में गहनों से भरे बिना नम्बर की स्कूटी सवार 2 युवक सड़क पर पड़े गहनों के थेले को उठाकर ले जाते हुए कैद हो गये।

पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर स्कूटी सवार दोनों अज्ञात युवकों की तलाश कर रही है। हालांकि, इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी या कार्रवाई नहीं हो सकी है। लेकिन पुलिस अभी स्कूटी सवारों की तलाश में जुटी हुई है।