इंदाैर में सर्विस रोड पर पेड़ से लटके मिले युवक-युवती, लड़की ने अपने दुपट्‌टे से तो लड़के ने गमछे से बनाया फंदा

पिछले 24 घंटे से घर से गायब युवक-युवती गुरुवार सुबह एक पेड़ पर लटके मिले। निगमकर्मी जब सफाई करने पहुंचे तो लवकुश चौराहे के सर्विस रोड पर युवक गमछे से। वहीं, युवती अपने दुपट्‌टे से लटकी मिली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का होना पाया गया है।

बाणगंगा पुलिस के अनुसार सुबह निगम के सफाईकर्मियों ने लवकुश चौराहा के पास सर्विस रोड पर एक युवक-युवती के फंदे से लटके होने की सूचना दी थी। इस पर टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा। युवक के पास से एक पैनकार्ड मिला है, जिसमें उसका नाम दिलीप पवार लिखा हुआ था।

जांच में पता चला कि दोनों मृतक निपानिया क्षेत्र के रहने वाले थे। बुधवार दोपहर से दाेनों घर से लापता थे। इसकी सूचना परिजनों ने लसुड़िया थाने पर भी दी थी। परिजनों से पूछताछ में पता चला कि 21 वर्षीय दिलीप मूलत: खरगोन जिले के जमुनिया गांव का रहने वाला था। वह यहां परिवार के साथ रहकर मिस्त्री का काम करता था। वहीं, लड़की मूलत: बागली जिला देवास की रहने वाली थी।

जीजा रतन ने बताया कि दिलीप बुधवार सुबह काम पर गया था। दोपहर में ठेकेदार से बात हुई तो उसने कहा कि वह 2 बजे किसी दोस्त का रूम शिफ्ट करना है, कहकर चला गया। हम उसे तलाश ही रहे थे कि लड़की के परिजन आ गए और बोले की हमारी बेटी लापता है। विवाद करते हुए वे दिलीप के बड़े भाई को पकड़कर ले गए। डायल - 100 को कॉल करने पर उन्होंने उसे छुड़वाया। रातभर खोजने के बाद सुबह उनकी मौत की सूचना मिली।