पड़ोस में रहने वाले रहमत और मुमताज ने 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया

भोपाल. 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म किए जाने की घटना सामने आई है, इस मामले में आरोपी पड़ोसी है जिन्हें मासूम मामू कहकर बुलाती थी अब वह उनको देखकर डर जाती है। बच्ची के ठीक से नहीं चल पाने के कारण पिता ने उससे बात की थी उसके बाद मामले का पता चलने पर वह चाइल्ड लाइन पहुंचे और उनकी सूचना पर ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक की रहमत की उम्र 32 साल और मुमताज की 65 साल है।
रहमत व मुमताज मामू अपने कमरे में ले गए थे
कमला नगर में रहने वाली 6 साल की बच्ची पहली कक्षा में पढ़ती है उसके पिता प्राइवेट जॉब करते हैं। टीआई कमला नगर विजय सिंह ने बताया कि उन्हें बुधवार को चाइल्डलाइन से एक बच्ची के सथ दुष्कर्म किए जाने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने चाइल्डलाइन की जानकारी के आधार पर बच्ची से बात की और उसने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले रहमत और मुमताज मामू उसे अपने कमरे में ले गए थे और उन्होंने उसके साथ गलत काम किया।
पुलिस ने बच्ची के बयान लेने के बाद उसका मेडिकल टेस्ट कराया इसमें भी इसकी पुष्टि हुई है। पुलिस ने बच्ची के बताए अनुसार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रहमत की उम्र 32 साल है और मुमताज 65 साल का है। टीआई विजय सिंह के मुताबिक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें कोर्ट में पेश कर उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।