मप्र के कर्मचारियों को बड़ी सौगात, सातवें वेतनमान की तीसरी किस्ता का 25 प्रतिशत भुगतान करेगी सरकार

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपचुनाव से पहले प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। सरकारी कर्मचारियों को खुश करने के लिए मुख्यमंत्री ने एलान किया की सातवें वेतनमान की तीसरी किस्त का भुगतान अर्थव्यवस्था के बिगड़ने के कारण कर्मचारियों को नहीं किया गया था।
10 हजार का अग्रिम भी दिया जाएगा
अब शिवराज सरकार दीपावली से पहले तीसरी किस्त का 25 प्रतिशत भुगतान कर्मचारियों को करेगी। इसके साथ-साथ बचा हुआ 75 प्रतिशत भुगतान भी इसी वित्तीय वर्ष में कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक और बड़ा ऐलान किया कि जिन कर्मचारियों का वेतन 40 हजार से कम है उन्हें 10 हजार का अग्रिम भी दिया जाएगा। यह अग्रिम मार्च 2021 तक कर्मचारी ले सकते हैं।