ऑटो ड्राइवर को पीटने वाला मुख्य आरोपी अभिषेक का निकाला जुलूस, एनएसए के तहत कार्रवाई होगी

जबलपुर. शोभापुर में टक्कर के बाद ऑटो ड्राइवर की पिटाई करने वाले मुख्य आरोपी अभिषेक उर्फ गुड़ी महाराज को पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। यहां से वह नेपाल भागने की फिराक में था, गुड़ी पर कई आपराधिक मामले दर्ज है इसलिए उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं धीन की कुटिया से अभिषेक आ जुलूस निकाला गया, हालांकि उसका सह आरोपी चंदन सिंह अभी भी फरार है।

बता दें कि बीते दिनों ऑटो चालक की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बदमाश ऑटो ड्राइवर को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे थे। बेहोश हालत में भी ड्राइवर को लात-घूंसों से मार रहे थे उसे अधमरा होने तक पीटते हुए दो बदमाश मोटरसाइकिल पर लाद कर भी अपने साथ ले गए थे। ये सारा मामला एक छोटी सी टक्कर से शुरू हुआ था जिसके बाद महिला ने फोन करके उन गुंडो को बुलाया था।

वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस की नींद टूटी

जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले को पहले हल्के में लिया था और ज्यादती का शिकार होने के बावजूद पुलिस ने घायल ऑटो वाले को ही हवालात में बंद कर दिया था लेकिन जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस की नींद टूटी और पुलिस ने 4 में से 3 गुंड़ों को दबोचने में कामयाब हुई।
कत्ल समेत दूसरे जुर्म के करीब दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज

गुड़ी महाराज एक शातिर अपराधी है उसके खिलाफ कत्ल समेत दूसरे जुर्म के करीब दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है। वो हाल ही में जेल से छूट कर आया है लेकिन वो जेल से निकलने के बाद भी फिर से बेकाबू है और अभी भी कानून की धज्जियां उड़ाता घूम रहा है।