आईएसबीटीः स्मार्ट टॉयलेट के नाम पर अब कैफेटेरिया खोलने की तैयारी

भोपाल. चेतक ब्रिज के पास इंटर स्टेट बस टर्मिनस (आईएसबीटी) पर स्मार्ट टॉयलेट के नाम पर कैफेटेरिया खोलनें की तैयारी की जा रहीं है। ऐसा कहा जा रही है कि इस टॉयलेट का निर्माण और संचालन करने वाली एजेंसी कैफेटेरिया से टॉयलेट निर्माण का र्खचा निकालेगी। आईएसबीटी पर दिनभर आनें वाले यात्रियों और परिसर में मौजूद दफ्तरों में आने वाले आगंतुकों की संखा के हिसाब से यहां कैफेटेरिया का संचालन फायदे का ही सोदा ही सीबित होगा।
आईएसबीटी से 210 बसों का संचालन होता है और रजिस्ट्री जेसा बडा कार्यालय यहां पर है। नगर निगम के भी कुछ दफ्तर यहां लगते हैं। एक अनुमान के अनुसार आईएसबीटी परिसर में एक दिन में 12 हजार लोगो की आवाजाही होती है। पूरे परिसर में खान-पान के लिए कुछ छोटे रेस्टोरेंट है, लेकिन कैफेटेरिया नहीं है।
आईएसबीटी पर सुलभ शौचालय और शीलाउंज की स्थिति तो ठीक है, लेकिन बिल्डिंग के अंदर के जो टॉयलेटस हैं, उनका मेंटेनेंस नहीं होता। अधिकारी गंदगी से पटे पडे रहते है। इनकी व्यवस्था नगर निगम के स्टाफ के भरोसे है।
आईएसबीटी पर अधिक संख्या में टॉयलेट जनहित में है। वहां अकेले स्मार्ट टॉयलेट ही नहीं रेस्तां कैफेटेरिया जैसीं सुविधांए भी आम लागों को मिल सकेगी। यह उस जगह का सदुपयोग ही है।