सिख-हिंदुओं के पलायन पर अफगानिस्तान ने जताई चिंता, कहा- वे हमको जान से प्यारे

अफगानिस्तान ने अफगानी सिखों और हिंदुओं के पलायन पर गंभीर चिंता जताई है और उन्हें अफगानिस्तान का जिगरी दोस्त और जान से प्यारा बताया है. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के प्रवक्ता सादिक सिद्दीक़ी ने इंडिया टुडे के साथ विशेष बातचीत में कहा कि आज हर अफगानी एक पीड़ित है. उन्होंने देश छोड़ रहे हिंदुओं और सिखों को सोल मेट (Soul mate) बताया और उम्मीद जताई कि एक न दिन वे वापस लौटेंगे.
राष्ट्रपति अशरफ गनी के प्रवक्ता सादिक सिद्दीक़ी ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान को पाकिस्तान के जाल में नहीं फंसना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को उनके धर्म और आस्था के आधार पर बांटना पाकिस्तान का काम है.
अफगानिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से आई एक रिपोर्ट का समर्थन करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के मुख्य आतंकी संगठनों के बड़े चेहरे पाकिस्तान में ही पाए जाते हैं. इंडिया टुडे के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ऐसे आतंकी संगठनों की सुरक्षित पनाहगाह बन गया है.