फ्रांस: कोरोना पर काबू पाने के लिए सरकार का नया प्लान, टेस्टिंग होगी बिल्कुल फ्री

दुनियाभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. फ्रांस ने टेस्टिंग की रफ्तार तेज करने के लिए एक बड़ा फैसला किया है. फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवर वेरन ने बताया कि अब कोरोना की टेस्टिंग बिल्कुल फ्री होगी और जिन्होंने पैसे देकर टेस्ट करवाया है उन्हें टेस्ट की फीस वापस दी जाएगी. सरकार के इस कदम उद्देश्य फ्रांस में कोरोना मरीजों की पहचान करना और महामारी को फैलने से रोकना है.
फ्रांस में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना मरीज
ओलिवर ने कहा कि इसे कोरोना की दूसरी लहर बताना जल्दी होगा. फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'हम इस वक्त सेकेंड वेव की बात नहीं कर सकते. लेकिन एक चीज जरूर है, हमने पिछले कुछ दिनों में केसेज तेजी से वृद्धि देखी है जबकि लगातार 13 हफ्तों तक केसेज घट रहे थे.' उन्होंने युवाओं से सावधान रहने और वायरस को हल्के में न लेने की अपील की. फ्रांसीसी युवा सामाजिक समारोहों को फिर से शुरू करना चाहते हैं. फ्रांस में अबतक 1 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें 30 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. फ्रांस में मार्च की शुरुआत के बाद से कोरोना के मरीजों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. ऐसे में फ्रांस की सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच करना चाहती है. इसी क्रम में टेस्टिंग बढ़ाने के लिए ये फैसला लिया गया है.