अधीर रंजन चौधरी का ट्वीट- राम मंदिर के भूमि पूजन में पूर्व CJI रंजन गोगोई को भी बुलाएं

अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर की नींव रखी जानी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद वहां पर मौजूद रहेंगे, साथ ही कई वीआईपी मेहमानों को बुलावा दिया गया है. इस बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट कर एक मांग की है. अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को भी इस भूमि पूजन में बुलाना चाहिए.

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम के मंदिर का भूमि पूजन होना है, लाखों लोग इसको लेकर उत्साहित हैं. ऐसे में मैं आयोजकों से एक अपील करना चाहता हूं कि पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को भी बुलाया जाए. क्योंकि जब राम मंदिर का ऐतिहासिक फैसला आया था, तब वो चीफ जस्टिस थे. अगर ऐसा नहीं होता है तो पूर्व चीफ जस्टिस के साथ बड़ा अन्याय होगा. आपको बता दें कि पिछले साल सुप्रीम कोर्ट में जब राम जन्मभूमि का मामला था, तब जस्टिस गोगोई ही चीफ जस्टिस थे और सुनवाई करने वाली पीठ की अगुवाई वही कर रहे थे. बाद में जस्टिस गोगोई को राज्यसभा के लिए भी नामित किया गया.

गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण ऐतिहासिक होने जा रहा है और इसका भूमि पूजन भी सुर्खियों में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा देश के अन्य कई गणमान्य नागरिक यहां भूमि पूजन में शामिल होंगे. जिसमें लालकृष्ण आडवाणी, अमित शाह, राजनाथ सिंह जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया था कि भूमि पूजन के दौरान कोरोना वायरस की सभी गाइडलाइन्स का पालन होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा.

अयोध्या में सजावट का काम शुरू हो चुका है और भूमि पूजन से पहले पूरी तरह दीवाली जैसा माहौल बनाने की कोशिश है. इस भूमि पूजन का प्रसारण लाइव किया जाएगा और दूरदर्शन पर इसे दिखाया जाएगा. इसके अलावा शहर के अलग-अलग हिस्सों में LED स्क्रीन लगाई जाएंगी ताकि भक्तों को भूमि पूजन के दर्शन हो सकें.