दिल्ली ब्लास्ट- बड़े शहरों में धमाकों की साजिश थी, दबाव में आतंकी ने अधूरा IED ही तैयार किया
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास देर शाम हुए कार धमाके में मृतकों की संख्या बढकर 12 हो गई है। इस बीच सूत्रों ने बताया कि ब्लास्ट किसी बडी साजिश का हिस्सा था। मामले में गिरफ्तार 8 आतंकियों से शुरूआती पूछताछ में ऐसे संकेत मिले है कि कई बडे शहरों में सीरियल ब्लास्ट की साजिश थी। जिस आई20 कार में धमाका हुआ उसे चलाने वाले की पहचान कश्मीर के पुलवामा निवासी डॉ. उमर नबी के रूप में हुई है। उमर विस्फोट में मारा जा चुका है। वह फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर था। पुलिस ने जम्मू कश्मीर से उमर की मां का डीएनए सैंपल लिया है ताकि धमाके के अवशेष में मिले शव के टुकडों की पहचान हो सके। इस तरह जैश ए मोहम्मद के इस नए वाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल में 8 आतंकी मिल चुके है, इनमें 6 डॅक्टर है।