शेयर बाजार में रौनक बरकरार, सेंसेक्स 34,500 अंक के स्तर पर, निफ्टी में भी तेजी

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 34,500 अंक के स्तर पर था. वहीं अगर निफ्टी की बात करें तो ये करीब 50 अंकों की मजबूती के साथ 10,150 अंक के स्तर पर रहा. शुरुआती कारोबार में बैंकिंग के अलावा तेल कंपनियों के शेयर में तेजी दर्ज की गई.

  • गुरुवार को सेंसेक्स 700 अंक की बढ़त के साथ 34,208 अंक पर बंद
  • निफ्टी 210.50 अंक की बढ़त के साथ 10,091.65 अंक पर बंद हुआ

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

हालांकि, जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में बाजार में गिरावट देखी जा सकती है. दरअसल, कोरोना वायरस के बढ़ते मामले, चीन के साथ सीमा पर तनाव और विदेशी पूंजी निकासी की वजह से घरेलू निवेशक मुनाफावसूली कर सकते हैं.

इस बीच, शुक्रवार को रुपये में मामूली बढ़त देखी गई. बता दें कि गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की मामूली बढ़त के साथ 76.14 पर बंद हुआ. दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने और घरेलू शेयर बाजार में तेजी से रुपया हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ.

गुरुवार को बाजार का क्या रहा हाल

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई, लेकिन बैंक और वित्त व धातु सेक्टरों के शेयरों में आई जोरदार खरीदारी से बाजार झूम उठा. सेंसेक्स पिछले सत्र से 700.13 अंकों यानी 2.09 फीसदी के उछाल के साथ 34208.05 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 210.50 अंकों यानी 2.13 फीसदी की तेजी के साथ 10,091.65 पर बंद हुआ.

बीएसई के 30 शेयरों में से 22 में तेजी रही, जबकि आठ शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में बजाज फाइनेंस (5.46 फीसदी), कोटक बैंक (5.02 फीसदी), एक्सिस बैंक (4.10 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (3.96 फीसदी) और एसबीआईएन (3.87 फीसदी) शामिल रहे.

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में ओएनजीसी (0.71 फीसदी), हिंदुस्तानलीवर (0.63 फीसदी), टीसीएस (0.53 फीसदी), भारती एयरटेल (0.48 फीसदी) और बजाज ऑटो (0.43 फीसदी) शामिल रहे.