मध्य प्रदेश: दबंगों ने दलित दूल्हे को घोड़ी चढ़ने से रोका, केस दर्ज

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक दलित दूल्हे को कथित तौर पर घोड़ी चढ़ने से रोकने की खबर सामने आई है. घटना सतई इलाके की है जहां यादव समुदाय के लोगों ने एक दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठने से मना कर दिया.

  • दूल्हे के परिवार पर भी हमले का आरोप
  • केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू

सोमवार की इस घटना के बारे में सतई पुलिस थाने के एसएचओ दीपक यादव ने कहा कि कुछ लोगों ने घोड़ी की लगाम खींच दी जिससे दूल्हा नीचे गिर गया. मामला दर्ज कर लिया गया है इसकी छानबीन जारी है.

आरोप में कहा गया है कि दूल्हे को घोड़ी पर से गिराने के साथ ही दबंगों ने उसके परिवार पर भी हमला किया. बारात निकलने के बाद घर से कुछ दूर पर यह घटना हुई. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.