मध्य प्रदेश: हैंडपंप से पानी भरने के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां दो पक्षों में पानी भरने को लेकर उपजे विवाद में एक युवक को गोली मार दी. गोली चलने की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
- शासकीय हैंडपंप में युवक भरने गया था पानी
- दोनों पक्षों के बीच पहले भी हो चुका है विवाद
यह मामला पन्ना जिले के बृजपुर थाना अंतर्गत पहाड़ीखेड़ा गांव का है. जहां दो पक्षों में पानी भरने को लेकर विवाद हो गया. जानकारी के मुताबिक, मृतक शासकीय हैंडपंप पर पानी भरने गया था. इसके पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो चुका था जिसकी शिकायत बृजपुर थाने में की गई थी.
वहीं, जब दूसरा पक्ष दोबारा पानी भरने गया तो एक बार फिर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने अपना आपा खो दिया और देसी कट्टे से युवक पर गोली चला दी. जिसमें 32 वर्षीय युवक के सीने में गोली लग गई और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
इसके बाद, पुलिस और एम्बुलेंस की मदद से घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया लेकिन अस्पताल तक पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल का मुआयना किया. इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है.
मृतक के पिता बहादुर सिंह का कहना है कि लड़का पानी लेने गया था. कल से ये लोग विवाद कर रहे थे. सरकारी हैंडपंप से पानी भरने गया था तभी सामने के घर से लोग निकल आये और भीतर से कट्टा निकल कर सीने में गोली मार दी. पहले भी ऐसे कई बार विवाद कर चुके हैं जिसकी शिकायत पुलिस में की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. आज मेरा बेटा मर गया.
इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. जो लोग फरार हैं उनके लिए टीम गठित कर कार्रवाई की जा रही है.