Corona in India : देश में पिछले 24 घंटे में 103 कोरोना मरीजों की मौत

भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 85940 जा पहुंचा है. जबकि अब तक 2752 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि अब तक 30153 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3970 मामले सामने आए हैं, जबकि 103 लोगों की मौत हुई है.

  • देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 85 हजार के पार
  • कोरोना की चपेट में आकर गई 2752 लोगों की मौत
  • देश में अब तक ठीक हुए 30153 कोरोना मरीज

महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, यूपी, बंगाल, आंध्र प्रदेश, पंजाब, तेलंगाना में कोरोना के ज्यादा केस सामने आए हैं. लेकिन महाराष्ट्र राज्य कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. भारत के अलग-अलग राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या में रोज इजाफा हो रहा है.

राजस्थान: कोरोना के 91 नए केस, मरीजों की संख्या 4800 के पार

राजस्थान में शनिवार सुबह 9 बजे तक कोरोना संक्रमण के 91 नए केस सामने आए हैं. जिसमें से 55 मामले जयपुर, 9 उदयपुर, एक कोटा, एक अजमेर, एक झुनझुना से सामने आए हैं. 91 नए मामलों के बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 4838 पहुंच गई है. प्रदेश में अब तक 125 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है.

उत्तर प्रदेश में सामने आए कोरोना के 159 नए केस

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 159 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही मरीजों की तादाद अब प्रदेश में 4000 के पार पहुंच गई है. शुक्रवार को कुल 123 कोरोना मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं. बता दें कि यूपी में अब 2165 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. जबकि 95 लोगों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 29 हजार के पार

महाराष्ट्र अब तक कोरोना के 29 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है. अकेले मुंबई में 17 हजार 671 मामले हो चुके हैं. महाराष्ट्र में शुक्रवार को बीते 24 घंटे में 1,576 नए केस सामने आए हैं, जबकि 49 लोगों की मौत हुई है. वहीं, मुंबई में शुक्रवार को बीते 24 घंटे में 933 नए केस सामने आए हैं. अकेले मुंबई में 933 नए मामलों की पुष्टि हुई है. मुंबई में कोरोना से अब तक 655 लोगों की मौत हो चुकी है.