बसों के बाद अब ट्रेन से मजदूरों को लेकर आएगी शिवराज सरकार

मध्य प्रदेश सरकार अब तक देश के अलग-अलग राज्यों से सड़क के रास्ते करीब 40 हजार मजदूरों की घर वापसी करवा चुकी है. वहीं शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अब मध्य प्रदेश के ऐसे मजदूर जो अभी भी अन्य राज्यों में लॉकडाउन के कारण फंसे हुए हैं उन्हें विशेष ट्रेनों के जरिए उनके घर वापस लाया जाएगा.

  • 40 हजार मजदूरों की घर वापसी करवा चुकी है मध्य प्रदेश सरकार
  • अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को विशेष ट्रेन से बुलाएगी सरकार

मध्य प्रदेश सरकार के आधिकारिक बयान के मुताबिक, ऐसे मजदूरों की संख्या करीब एक लाख है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस बाबत रेल मंत्री से बात हो गई है और शनिवार को इसकी योजना बनाकर रेल मंत्री को बताया जाएगा कि इसके लिए कितनी ट्रेनों की जरूरत होगी.

बयान के मुताबिक, शनिवार को रेल मंत्रालय को इस बात की भी जानकारी दी जाएगी कि मध्य प्रदेश के कितने मजदूर किन-किन प्रदेशों में फंसे हुए हैं और वो किस स्टेशन से ट्रेन में चढ़ेंगे और मध्य प्रदेश में कहां उतरेंगे. इस दौरान इस बात का ध्यान रखा जाए कि मजदूरों की जरूरी स्वास्थ्य जांच और उनके लिए भोजन की व्यवस्था हो.

कहां कितने मजदूर फंसे

मध्य प्रदेश सरकार के मुताबिक, वर्तमान में एमपी के एक लाख से अधिक मजदूर अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं. इसमें से 50 हजार मजदूर महाराष्ट्र में, 30 हजार मजदूर गुजरात में, 8 हजार मजदूर तमिलनाडु में, 5 हजार मजदूर कर्नाटक में, 10 हजार मजदूर आंध्र प्रदेश में और 3 हजार मजदूर गोवा में फंसे हुए हैं.