देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 59 हजार के पार, अब तक 1981 लोगों की गई जान

देश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. अब तक 59 हजार 662 लोग कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कोरोना की चपेट में आकर अब तक 1981 लोगों की मौत हो चुकी है.
  • देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 59 हजार के पार
  • भारत में कोरोना ने अब तक 1981 लोगों की मौत
  • देश में अब तक 17847 कोरोना मरीज हुए ठीक
  • महाराष्ट्र-गुजरात में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
अच्छी बात यह है कि 17847 कोरोना (Corona) मरीज ठीक भी हुए हैं. महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. इस बीच मिशन वंदे भारत के तहत विदेशों से भारतीयों को लाने का सिलसिला जारी है. स्वदेश पहुंचते ही इन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटीन किया जा रहा है.

राजस्थान में कोरोना के 57 नए केस

राजस्थान में शनिवार सुबह 9 बजे तक कोरोना के 57 नए केस सामने आए हैं, जिसके साथ राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर  3636 पहुंच गई है. बता दें कि राजस्थान में कोरोना की चपेट में आकर अब तक103 लोगों की मौत हो चुकी है.
 
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 59 हजार के पार
 
भारत में कोरोना के अब तक 59662 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 1981 मरीजों की मौत हो गई है. जबकि 17847 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3320 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 95 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.
 
मिशन वंदे भारत के तहत स्वदेश पहुंचे 650 से ज्यादा भारतीय
 
मिशन वंदे भारत के तहत शुक्रवार रात 650 से ज्यादा भारतीय स्वदेश पहुंचे हैं. दुबई, बहरीन और रियाद से लोगों का जत्था भारत आया है. सभी यात्री एयर इंडिया के विशेष विमान से वापस लाए गए हैं. हालांकि, स्वदेश पहुंचते ही इन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटीन भी किया जा रहा है.
 
कोरोना वायरस: गुजरात में 7 हजार से ज्यादा बीमार
 
गुजरात और महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. गुजरात में कोरोना वायरस के शिकार मरीजों की संख्या 7 हजार के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 389 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 19 हजार के पार पहुंच गया है.