राजस्थान में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, एक दिन में सबसे ज्यादा केस

देश में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. भारत में कोरोना मरीजों की तादाद 78 हजार तक जा पहुंची है, जबकि कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 26 हजार 235 तक जा पहुंचा है. हालांकि इस जंग में 2 हजार 549 लोगों ने दम तोड़ दिया है. महाराष्ट्र में महज एक दिन में 1 हजार 602 नए मरीजों का इजाफा हुआ है. राजस्थान में भी पिछले 24 घंटे में 202 नए केस सामने आ चुके हैं.
  • महाराष्ट्र में 27 हजार से ज्यादा मरीजों की संख्या
  • गुजरात में संक्रमितों की संख्या 8900 के पार
  • तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 447 नए मामले
  • दिल्ली में कोरोना से अब तक 86 लोगों की मौत

सऊदी अरब के जेद्दा से 152 भारतीयों को लेकर कोच्चि पहुंचा विमान

सऊदी अरब के जेद्दा से 152 भारतीयों को लेकर एअर इंडिया की एक फ्लाइट कोच्चि एअरपोर्ट पहुंची. इस विमान में 31 अस्वस्थ लोग भी सवार थे. वंदे भारत मिशन के पहले चरण के तहत केरल के लिए यह अंतिम फ्लाइट थी.
 
मलेशिया से हैदराबाद आए 117 भारतीय
 
वंदे भारत मिशन के तहत गुरुवार रात एअर इंडिया की फ्लाइट एआई 1385 मलेशिया से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एअरपोर्ट पर उतरी. इस विमान से 117 यात्री भारत पहुंचे.
 
मध्यप्रदेश में 13 मजदूर घायल
 
मध्यप्रदेश के गुना में एक सड़क हादसे में 13 लोग घायल हो गए. गुरुवार को यात्रियों को ले जा रही बस राघोगढ़ में एक ट्रक से टकरा गई जिसमें 13 लोग घायल हो गए. यह बस पुणे से उत्तराखंड जा रही थी. सभी घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. बस में श्रमिक सवार थे. 
 
पंजाब से गोरखपुर के लिए रवाना हुई स्पेशल ट्रेन
 
पंजाब के अमृतसर से एक स्पेशल ट्रेन गुरुवार को गोरखपुर के लिए रवाना हुई. इसमें 1200 लोग सवार हैं. स्टेशन पर ट्रेन में सवार होने से पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई.
 
राजस्थान में एक दिन में सबसे ज्यादा केस
 
राजस्थान में लगातार दूसरे दिन कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. राज्य में गुरुवार को कोरोना के 206 केस सामने आए हैं. बुधवार को ये संख्या 202 थी. राजस्थान में अब तक 267 प्रवासी मजदूर पॉजिटिव आ गए हैं. यह सभी के सभी गुजरात और महाराष्ट्र से आए हैं.
 
महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या 1 हजार के पार
 
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 1602 नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 44 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 1019 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां पर कोरोना के कुल 27524 केस हो गए हैं. वहीं मुंबई की बात करें तो यहां पर कोरोना के 991 नए केस सामने आए हैं. मुंबई में कोरोना के कुल 16378 केस हो गए हैं और अब तक 621 लोगों की जान चुकी है.