महाराष्ट्र: मास्क न पहनने का विरोध करना पड़ा महंगा, घर में घुसकर चाकू-तलवार से हमला

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मास्क को लेकर आपत्ति जताना एक शख्स को महंगा पड़ गया है. उस पर तलवार और चाकू से हमला किया गया है. शख्स की हालत गंभीर है और उसका इलाज राजावाड़ी के अस्पताल में चल रहा है. इस बीच पुलिस ने आरोपियों की तलाश में धरपकड़ शुरू कर दी है.

  • मुंबई में मास्क न पहनने का विरोध करने पर हमला
  • चाकू-तलवार से युवक के घर पर हमला, दो भाई घायल

मामला मुंबई के तिलक नगर पुलिस थाने का है. पुलिस के मुताबिक, रविवार की सुबह कुछ लोग बिना मास्क लगाए और बिना सोशल डिस्टेनसिंग के सब्जी खरीद रहे थे. इस पर नवनीत राणा नाम के शख्स ने आपत्ति जताई. इसके बाद नियमों की धज्जियां उड़ा रहे लोगों ने मारपीट शुरू कर दी.

इसके बाद रविवार शाम करीब 8 बजे कुछ लोग हाथों में तलवार और चाकू लेकर नवनीत राणा के घर पहुंच गए. हालांकि, घर पर नवनीत नहीं था, लेकिन इन लोगों ने नवनीत के दो भाइयों पर हमला कर दिया है. इस हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें राजावाड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.