दिल्ली में बढ़ा रिकवरी रेट, अबतक 30 फीसदी से अधिक कोरोना मरीज हुए ठीक

देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में रविवार को कोरोना के 293 मरीज सामने आए, लेकिन राहत की बात ये है कि दिल्ली में कोरोना के मरीज बाकी राज्यों की तुलना में तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. इस बीच दिल्ली में चौबीस घंटे के भीतर हॉटस्पॉट की संख्या में दो का इजाफा हुआ है.

लॉकडाउन और सरकार के निर्देशों का पूरी तरह पालन ना करने का नतीजा है कि दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा आंकड़ों पर गौर कीजिए तो दिल्ली कल कोरोना के 293 नए मामले सामने है, जिससे राजधानी में कोरोना केस की संख्या बढ़कर तीन हजार के करीब यानी 2918 पर पहुंच गई.

24 घंटे में 8 मरीज ठीक

अच्छी बात ये है कि पिछले चौबीस घंटों में 8 लोग ठीक हुए. दिल्ली में अब तक 877 मरीज लोग ठीक हो चुके हैं. खास बात ये भी है कि पिछले चौबीस घंटों में एक भी मौत नहीं हुई है. अब तक दिल्ली में 54 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं. दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बेशक लगातार बढ़ रही है लेकिन एक अच्छी बात ये भी सामने आ रही है.

दिल्ली का रिकवरी रेट 30 फीसदी

दिल्ली में मरीज ठीक भी हो रहे हैं. मरीजों के ठीक होने के मामले में दिल्ली का रिकार्ड राष्ट्रीय रिकार्ड से काफी बेहतर है. दिल्ली में 2918 में 877 मरीज ठीक हुए हैं. इस लिहाज से रिकवरी रेट 30 फीसदी है, जबकि आज सुबह 9 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में 27,892 केस में 6195 ठीक हुए हैं यानी रिकवरी रेट करीब 22 फीसदी है.

बढ़ रहे हैं संक्रमण के मामले

यही वजह है कि दिल्ली अभी लॉकडाउन को लेकर सख्ती जारी रखना चाहती है. बहरहाल, इस बीच कुछ और ऐसे मामले आए हैं, जो दिल्ली वालों को परेशान कर सकती है. रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल के 32 चिकित्सा कर्मियों के कोविड-19 पॉजिटिव आने की खबर है. इसमें डॉक्टर और नर्स भी शामिल हैं. एक गर्भवती महिला के संपर्क में आने से यहां कोरोना फैला.

हॉटस्पॉट की संख्या में इजाफा

महिला पर कोरोना होने की जानकारी छिपाने का आरोप है. अस्पताल में ही महिला की मौत हो गई थी. उधर, रोटरी कैंसर अस्पताल की एक नर्स और उनके दो बच्चे भी कोरोना प़ॉजिटिव पाए गए हैं. हॉटस्पॉट की संख्या में इजाफा हुआ है. कोटला मुबारकपुर में कुम्हार गली से चौपाल चौक और मजलिस पार्क, आदर्श नगर की गली नंबर 3, 4 और 5 को हॉट स्पॉट घोषित.

अब तक करीब 28 हजार कंफर्म केस

इस बीच सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कोरोना का ताजा अपडेट जारी किया गया है. पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 1396 मरीजों की इजाफा हुआ है, जबकि मौत में 48 का इजाफा हआ है. देश में कोरोना केस की संख्या बढ़कर 28 हजार के करीब पहुंच चुकी है. छह हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं, जबकि मृतकों की संख्या 872 है.