गुरुग्राम : दो एंबुलेंस में मरीज बनकर बिहार जा रहे थे 16 लोग, गुरुग्राम में गिरफ्तार

गुरुग्राम. दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम से ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनने और देखने के बाद आप खुद परेशान हो जाएंगे कि लॉकडाउन के दूसरे चरण में भी लोग उसका उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. गुरुग्राम पुलिस ने फर्जी कागजात और फर्जी मरीज बनकर एंबुलेंस से बिहार जा रहे 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी फर्जी मरीज बनकर बिहार जाने की फिराक में थे. लेकिन पुलिस नाके पर जब इनसे पूछताछ की गई तो इनकी पोल खुल गई.

बता दें कि इन दोनों एंबुलेंस के संचालक प्रति सवारी 7 हजार रुपये ले रहे थे और वैदिक अस्पताल के फर्जी मरीज बनाकर इनको बिहार ले जाने की फिराक में थे. गुरुग्राम के थाना बादशाहपुर नाके पर आती इन दोनों एंबुलेंस को देख गुरुग्राम पुलिस को शक हुआ और दोनों एंबुलेंस को नाके पर चेकिंग करने को रुकवाया गया. जब पुलिस ने ड्राइवर से पूछा इतने व्यक्ति एक एंबुलेंस में क्यों बैठे हैं तो उसने बताया कि यह सभी मरीज है और कुछ उनके परिजन हैं जिनको दूसरे अस्पताल ले जाया जा रहा है.

पुलिस को फर्जी कागजात थमाए

ये बात सुनने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने जब कागजात मांगे तो ड्राइवरों ने फर्जी कागजात गुरुग्राम पुलिस के हाथों में थमा दिए. जिस पर लिखे मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने कॉल किया तो दोनों नंबर बंद निकले. एक नंबर गुरुग्राम से बाहर किसी अन्य राज्य का निकला. इसके बाद गुरुग्राम पुलिस को शक हुआ.



शक होने पर की पूछताछ

गुरुग्राम पुलिस ने शक होने के बाद जब सख्ती से ड्राइवर और फर्जी मरीजों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह बिहार जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि 7 हजार रुपये प्रति सवारी में उन्होंने यह दोनों एंबुलेंस बुक की है. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस एक्शन में आई और दोनों एंबुलेंस और 16 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर थाने ले गई. फिलहाल लॉकडाउन का उल्लंघन करने और फर्जी कागजात बनाने की उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कार्रवाई में जुटी है.