तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना मरीज, UP में 21 तो इंदौर में 152 नए केस

उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 748 हो गई है. गुरुवार को 21 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें लखनऊ और उन्नाव के एक-एक मरीज है, 19 मरीज आगरा के हैं. संक्रमित मरीजों में 500 से ज्यादा तबलीगी जमात या उनके संपर्क में आए हुए लोग हैं. अभी तक यूपी के 44 जिलों में कोरोना का प्रकोप फैल चुका है.

  • उत्तर प्रदेश में कोरोना के 21 नए केस
  • इंदौर में अब तक 696 कंफर्म केस

वहीं, पिछले 12 घंटे के अंदर मध्य प्रदेश के इंदौर में 152 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. अब अकेले इंदौर में कोरोना के 696 कंफर्म केस हैं, जिसमें 39 लोगों की मौत हो चुकी है. मध्य प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा एक हजार के करीब पहुंच गया है. मध्य प्रदेश का भोपाल और इंदौर कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है.

वहीं, गुजरात में आज 105 नए मामले सामने आए हैं. अब तक 870 केस की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें 36 लोगों की मौत हो चुकी है. कर्नाटक में पिछले 12 घंटे के अंदर 34 नए केस आए हैं. अब तक प्रदेश में 313 लोगों के अंदर संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसमें 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 82 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं.

एशिया के सबसे बड़े स्लम में से एक धारावी में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं. अब तक यहां 60 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 8 लोगों की मौत हो चुकी है. पूरे महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3 हजार के पार पहुंच गया है और 200 से करीब लोगों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 12379 हो गई है. एक्टिव केस की तादाद 10477 है, जबकि 1488 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 414 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1578 हो गई है और 32 लोगों की मौत हो चुकी है.