हरियाणा : घर बैठे होगी पढ़ाई-लिखाई, खट्टर सरकार ने शुरू किया यह अभियान

भिवानी. कोविड-19 (COVID-19) महामारी के चलते लागू लॉकडाउन (Lock Down) के दौरान सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित नहीं हो, इसके लिए शिक्षा विभाग ने ‘एजुसेट’ के माध्यम से एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है. जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह श्योराण ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा एक कार्यक्रम शुरू किया गया है जिससे बच्चे घर पर ही रहकर पढ़ाई कर सकें. इस अभियान को ‘घर पर चले स्कूल हमारा’ नाम दिया गया है.

उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. श्योरण ने बताया कि सिटी केबल नेटवर्क पर इसे चैनल नंबर 296, 297, 298 और 299 पर देखा जा सकता है. टाटा स्काई पर यह 946 से 950, एयरटेल पर 437 से 439 और वीडियोकॉन पर 475 से 477 नंबर पर उपलब्ध होगा.

अजीत सिंह श्योराण ने बताया कि इस अभियान के तहत बच्चों के अभिभावकों के व्हाट्सऐप ग्रुप भी बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि व्हाट्सऐप से विद्यार्थियों को ई-बुक, वर्कशीट, वीडियो क्लिप, एनिमेटेड क्लिप, यू-ट्यूब लिंक, एनसीईआरटी लिंक आदि भेजे जाएंगे.

हरियाणा में 190 हुई कोरोना मरीजों की संख्या

हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 190 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक नूंह से तीन, पानीपत, पंचकूला और सोनीपत से एक-एक मामला आया. बता दें कि कोरोना वायरस से नूंह, फरीदाबाद और गुरुग्राम सबसे प्रभावित जिलों में से हैं. कुल 190 संक्रमितों में से 42 ठीक हो चुके हैं जबकि दो पेशेंट की मौत हुई है. इसके अलावा राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 146 मरीजों का इलाज चल रहा है.

देश में कोरोना से अभी तक 377 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 11,439 पहुंची
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बुधवार को बढ़कर 377 हो गई. जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11,439 है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 1,305 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 9,756 लोगों का अब भी इलाज जारी है.