महिमा न्यूज़ : कोरोना जागरूकता पर विशेष कविता

***महिमा न्यूज़ कविता***

सबसे करो नमस्ते नहीं किसी को गले लगाओ,

सबसे एक मीटर की डिस्टेंस बनाओ..


मुंह पर अपने मास्क लगाओ,

हर छः घंटे में मास्क को डेटॉल से नहलाओ..


अपने रास्ते में खुद ही कांटे ना बोए,

हाथ साबुन से कम से कम दो मिनट तक धोएं..


खुद को और अपने परिवार को बचाए,

सड़क पर तो बिल्कुल भी ना जाएं ..


घर के अंदर बैठो हाथ धोने के लिए सेनेटाइजर का यूज करो,

अफवाहें मत फैलाओ लोगों को मत कन्फ्यूज करो..


माना मन नहीं लगता पर घर में रहना मज़बूरी है,

कोराना को हराना भी बहुत जरूरी है..


खतरे वाली मोड़ पर ना निकलो,

जब तक कोरोना हैं कोई रोड पर ना निकलो..


घर के अंदर बैठो खेलो खाओ आराम करो,

कोरोना को हराने की कोशिश को ना तुम नाकाम करो..


अगर कोरोना को हमें हराना हैं,

तो सब को घर अंदर ही रहना है..


कोरोना से अगर अपने परिवार को बचाना है,

तो किसी को भी रोड पर नहीं जाना है..


घर में बैठो घरवालों को जॉयन करो,

वैसे आराम कहाँ मिलता है मिला हैं तो इसको एन्जॉय करो..


प्यार हैं वतन से अपने लोगों की जान बचाना है,

तो फिर भाईयो बहनों रोड पर बिल्कुल भी नहीं जाना हैं..


पागल है क्या वो जो कहते हैं थोड़ी डिस्टेंस बनाओ,

महामारी बहुत विनाशक है तुम अपना भी कॉमन सेंस लगाओ..


घर के जो अंदर बैठे हैं उनको कभी ना वो मारेगा,

स्टे एट होम रहो हम जीतेंगे कोरोना हारेगा..


भारत अपना विश्वगुरु कहलाएगा,

कोरोना यहां से हार के जाएगा..


भारत अपना विश्व गुरु कहलाएगा...

 

           शिवानी साहू
(राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक)

 

Mahima News Live 24x7

Mahima News Media Group