मध्य प्रदेश: इंदौर में कोरोना वायरस से दूसरी मौत, अब तक 27 पॉजिटिव मरीज

कोरोना वायरस महामारी का संकट हिंदुस्तान में बढ़ता जा रहा है. सोमवार सुबह तक देश में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या 1100 के पार कर गई है, जबकि 30 से अधिक लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं. रविवार को दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस के दर्जनों भर पॉजिटिव मामले सामने आए, जिसके बाद हड़कंप मच गया.

 

  • देश में कोरोना के मामलों की संख्या 1100 पार
  • देश में 30 से ज्यादा लोग गंवा चुके हैं जान
  • 21 दिनों के लॉकडाउन का छठा दिन आज
  • सरकार का लॉकडाउन बढ़ाने से इनकार

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कारण 10वीं मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है. अब महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कारण 10वीं मौत हो चुकी है. मुंबई में 80 वर्षीय एक शख्स की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई. वहीं महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के 216 मरीजों की पहचान हो चुकी है.
 
इंदौर में कोरोना वायरस से दूसरी मौत
 
मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस के कारण दूसरी मौत हुई है. अभी तक इंदौर में कोरोना वायरस के 27 पॉजिटिव मामले मिले हैं.
 
भारत में दिख रहा लॉकडाउन का असर
 
भारत में लॉकडाउन का असर दिख रहा है. 100 से 1000 केस होने में भारत को 12 दिन लगे. जबकि दूसरे देशों में ये आंकड़ा इस दौरान 5-6 हजार था. हालांकि इस वक्त स्थिति यह है कि एक भी चूक हमारे लिए भारी पड़ सकती है. एम्स अस्पतालों की तैयारियों को बेहतर बनाने के लिए ट्रेनिंग दे रहा है. वहीं मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट ने अपने सभी संस्थानों और हॉस्टल के साथ ही एक लाख कर्मचारी कोविड-19 से निपटने के लिए दिए हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय