प्रेमिका को कुल्हाड़ी से काटा, फिर पिता पर किया जानलेवा हमला, गिरफ्तार

हरियाणा में पलवल के गांव जोधपुर में 15 दिन पहले प्रेमिका की हत्या करने व पिता पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है. पुलिस के मुताबिक रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से वारदात में प्रयोग कुल्हाड़ी को बरामद किया जाएगा.

गिरफ्तार आरोपी सतीश ने अपनी प्रेमिका की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी और पिता पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया था हालांकि पिता की जान बच गई थी. पलवल डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सतीश आगरा चौक के पास मौजूद है और कहीं बाहर जाने की फिराक में है.

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सतीश बताया. सतीश जोधपुर गांव का रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मृतका प्रेमिका रितू के पिता रमेश चंद की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था.

गौरतलब है कि आरोपी सतीश के रितू के साथ संबंध थे. 19 जनवरी की रात रितू उसके पास उसके घर पहुंची. उस समय सतीश ने शराब पी हुई थी. सतीश ने रितू से वापस जाने कहा और उसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया.

इसके बाद सतीश ने कुल्हाड़ी से हमला कर रितू की हत्या कर दी. शोर सुनकर जब सतीश के पिता किशन सिंह मौके पर आए तो उस पर भी जानलेवा हमला कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया.