एक्साइज विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर का पंखे से लटकता मिला शव, आत्महत्या की आशंका
केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग (Central Excise department) में बतौर Assistant Commissioner (सहायक आयुक्त) काम करने वाले एक अधिकारी ने रविवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित अपने आवास पर कथित रूप से आत्महत्या कर ली.
रविवार को पुलिस जब भुवनेश्वर के बारामुंडा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पहुंची तो अर्जुन कुमार का शव संदिग्ध हालत में पंखे से लटकता पाया. हालांकि अब तक मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन पुलिस को आशंका है कि उन्होंने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली.
परिवारवालों का कहना है कि वो काफी चिंतित रहते थे. कॉलेज के दिनों से ही उनका डिप्रेशन का इलाज चल रहा था. गौर करने वाली बात यह है कि छह महीने पहले ही इस अधिकारी ने स्वैच्छिक सेवानिवृति की अर्जी दी थी. हालांकि अब तक उनकी यह अपील मंजूर नहीं की गई थी.
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने अर्जुन कुमार को पंखे से लटकता पाया. जिसके बाद शव को परीक्षण के लिए भेज दिया गया. खांदागिरी पुलिस थाना प्रभारी रश्मि महापात्रा ने इंडिया टुडे से बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, क्योंकि पिछले काफी दिनों से उनके डिप्रेशन का इलाज चल रहा था. हालांकि पूरा परिवार घर पर उनके साथ रहता था, लेकिन उन्होंने जब आत्महत्या की तो सभी लोग गांव गए हुए थे, घर पर कोई नहीं था.