Delhi Weather: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, विजिबिलिटी जीरो, 30 ट्रेनें लेट, फ्लाइट भी डाइवर्ट

राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बीते कुछ दिनों से पारा पांच डिग्री के नीचे ही रह रहा है और अब सोमवार को भी पारे ने गिरावट का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया. सप्ताह के पहले दिन दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी पूरी तरह से ज़ीरो है, जिससे आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह की शुरुआत 2.6 डिग्री के साथ से हुई, जबकि पालम में पारा 2.9 डिग्री रहा.

दिल्ली में आज भी तापमान 5 डिग्री से कम ही रह सकता है, ना सिर्फ दिल्ली बल्कि उत्तर भारत के अन्य शहरों में भी पारा काफी कम रहने की उम्मीद है. दिल्ली के अलावा अमृतसर, आगरा और झांसी जैसे शहरों में भी पारा 3 डिग्री के नीचे ही रहा.

सर्दी का सितम, ट्रैफिक पर असर

कोहरा अधिक होने के कारण दिल्ली समेत उत्तर भारत में यातायात सर्विस प्रभावित हो रही है. दिल्ली एयरपोर्ट पर तीन फ्लाइट को डाइवर्ट कर दिया गया है, वहीं सभी यात्रियों से अपील की जा रही है कि वह फ्लाइट का स्टेटस जानने के लिए अपनी एयरलाइन के टच में रहें. स्पाइसजेट, इंडिगो की तरफ से ट्वीट कर यात्रियों को संपर्क में रहने की बात अपील की गई है.

फ्लाइट के साथ-साथ ट्रेन पर भी कोहरे का असर दिख रहा है. नॉर्थ रेलवे ने बयान में कहा है कि सोमवार सुबह कोहरे के कारण 30 से अधिक ट्रेनें लेट चल रही हैं.