झारखंड चुनाव परिणाम 2019:रुझानों में बड़ा उलटफेर, कांग्रेस-JMM को बहुमत

Jharkhand Election Result झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आज रहे हैं. अब वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है और रुझानो में त्रिशंकु विधानसभा के आसार हैं. बीजेपी और जेएमएम गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर होती दिख रही है लेकिन किसी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा. ऐसे में आजसू-JVM जैसे छोटे दल किंगमेकर बन सकते हैं. झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में मतदान हुआ था. बीजेपी जहां एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने की उम्मीद कर रही है तो वहीं कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन की नजर सत्ता पर दोबारा वापसी की है.

किसी के साथ जाने पर फैसला नहीं: मरांडी

रुझानों के बीच जेवीएम के बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जनता जो आदेश देगी हम वही फैसला लेंगे. उन्होंने अभी किसी पक्ष की ओर जाने से इनकार कर दिया और कहा कि पार्टी बैठकर इस पर फैसला लेगी. मरांडी ने कहा कि किसी ने अभी संपर्क नहीं साधा है और बातचीत तो चलती रहती है. हालांकि वह जेएमएम गठबंधन के साथ जाएंगे या फिर बीजेपी के साथ इस बारे में उन्होंने कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा है.
 
कांग्रेस के संपर्क में JVM-आजसू
 
रुझानों के बीच कांग्रेस की ओर से सरकार गठन की कोशिश शुरू हो गई है. पार्टी जेएमएम -आरजेडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी और उनके गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है. कांग्रेस ने बाबूलाल मरांडी की जेवीएम और आजसू से संपर्क साधा है ताकि अगर गठबंधन बहुमत से दूर रह जाता है तो गैर बीजेपी खेमे को अपनी ओर लाया जा सके.
 
बहुमत के पार JMM+
 
रुझानों में उठापटक के बीच बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. अब जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. जेएमएम+ 41 सीटों पर आगे है, वहीं बीजेपी 29, आजसू 3, जेवीएम 3 और अन्य 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.