महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट से पहले बड़ी हलचल, विधानसभा पहुंचने लगे विधायक

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी मिलने के बाद उद्धव ठाकरे की आज पहली अग्निपरीक्षा है. उद्धव सरकार आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट करेगी, मगर बहुमत परीक्षण के पहले कांग्रेस ने पेच फंसा दिया है. कांग्रेस ने ऐन मौके पर डिप्टी सीएम की मांग कर दी है. कांग्रेस चाहती है कि राज्य में एनसीपी के अलावा उनकी पार्टी का भी डिप्टी सीएम हो. इस बीच अजित पवार से बीजेपी सांसद ने मुलाकात की है. हालांकि बाद में पवार ने इसे सिर्फ 'शिष्टाचार मुलाकात' ही बताया.
नाना पटोले मेरे छोटे भाई: प्रफुल्ल पटेल
नाना पटोले के बारे में बात करते हुए एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि नाना मेरे छोटे भाई हैं और भंडारा जिले की मिट्टी के बेटे हैं, इसलिए यह मेरे लिए बहुत खुशी का पल है.
नाना पटोले होंगे अघाड़ी की तरफ से स्पीकर पद के उम्मीदवार: एकनाथ शिंदे
शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि अघाड़ी की तरफ से नाना पटोले स्पीकर पद के उम्मीदवार होंगे.
नवाब मलिक बोले- बीजेपी अब बेचैन हो रही है
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि बीजेपी अब बेचैन हो रही है. जिस तरह चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि उद्धव की शपथ सही नहीं थी तो उसके लिए जिम्मेदार बीजेपी ही है. उन्होंने ऐसा करना संसद में शुरू किया था तो अगर वे सुप्रीम कोर्ट जाते हैं तो वे अपने ही सांसदों की पोल खोलेंगे. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी को यह पता होना चाहिए कि उनके अधिकतर विधायक कांग्रेस और एनसीपी के हैं और वे वापस आने के इच्छुक हैं. बीजेपी हमें चुनौती दे रही है तो हम बदले में उन्हें चुनौती देते हैं. अगर बीजेपी तोड़ फोड़ की राजनीति का सहारा लेती है तो वे खत्म हो जाएंगे.