विधायक प्रवीण पाठक ने नगर निगम मुख्यालय में ली अधिकारियों की बैठक

  इमरान गौरी,पियूष शिवहरे महिमा न्यूज़,ग्वालियर। दक्षिण विधानसभा में अमृत योजना का कार्य समयावधि में पूर्ण करें - विधायक प्रवीण पाठक । पहली टेस्टिंग 30 दिसंबर को होगी अगले 8 से 10 दिन बाद पुनः लगेंगी विधायक चौपाल ग्वालियर दक्षिण विधायक श्री प्रवीण पाठक जी ने आज नगर निगम मुख्यालय में नगर निगम कमिश्नर से लेकर दक्षिण विधान से संबंधित सभी अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि दक्षिण विधानसभा में अमृत योजना के तहत किए जाने वाला कार्य समयावधि के पूर्व ही पूर्ण करें इस पर उपस्थित अधिकारियों से जब विधायक जी ने टाइम लिमिट देने के लिए कहा तो अधिकारियों ने जवाब में कहा कि 4 डीएमए का कार्य 30 दिसंबर तक एवं 5 डीएमए का कार्य 30 जनवरी तक पूर्ण कर लिया जाएगा इस पर विधायक जी ने कहा कि पहली टेस्टिंग 30 दिसंबर को कर लेंगे।  विधायक श्री प्रवीण पाठक जी ने अधिकारियों से कहा कि रोड बनाने के पहले अमृत के अधिकारियों से एनओसी ले लें कि वहां पर अब कोई लाइन डालना बाकी तो नहीं है उसके बाद तत्काल प्रभाव से रोड को बना दें ऐसा न करें कि रोड बना दें उसके बाद

सीवर और वाटर लाइन के लिए फिर से रोड खोद कर उसे खराब कर दिया जाए, आपस में तालमेल बिठाकर शीघ्र कार्य करें।
बैठक में विधायक श्री प्रवीण पाठक जी ने सभी क्षेत्राधिकारियों से कहा कि आप अगले 7 दिन में क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों से बैठक कर पूरी विधानसभा में कहां-कहां, क्या-क्या काम होना शेष है इसको तय करें और उसके अगले दो-तीन दिन में उसको फाइनल करें तथा शीघ्र ही उस कार्य को समयावधि में पूर्ण करें।
विधायक श्री प्रवीण पाठक जी ने कहा कि मैं हर माह बैठक कर प्रोग्रेस रिपोर्ट देखूंगा आप सब अपनी जिम्मेदारी तय करें अपने उच्च अधिकारी को किसी भी कार्य के लिए फॉलो करें टीम वर्क की तरह कार्य करें प्रत्येक कार्य को समयावधि में पूर्ण करें जो समस्याएं विकास कार्यों में बाधाएं हैं वह बाधाएं समाप्त करें आप सब लोग हमें ताकत देने के लिए है कमजोर करने के लिए नहीं इसलिए मेहनत से क्षेत्र के विकास के लिए मिलकर कार्य करें ।
विधायक प्रवीण पाठक जी ने इस अवसर पर कहा कि अगले 8 से 10 दिन बाद पूरी विधानसभा में एक बार फिर विधायक चौपाल का आयोजन किया जाएगा इसके तहत लोग आकर अपनी समस्याएं बताएं और वही समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। विधायक श्री प्रवीण पाठक जी ने नगरनिगम के विद्युत विभाग के प्रभारी से कहा कि पूरी विधानसभा में विद्युत के कितने खंभे हैं उनकी वार्ड वार नंबरिंग करें एवं जिससे कि वहां पर कोई खराबी होने पर तत्काल खंबे की पहचान से उस समस्या को दूर किया जाए।
विधायक श्री प्रवीण पाठक ने विधानसभा के 4 चौराहों को पूर्ण विकसित कर आदर्श चौराहा के रूप में विकसित करने के लिए भी निर्देश दिए उन्होंने विधानसभा में बहने वाले स्वर्णरेखा नाले के सौंदर्यीकरण के लिए भी सख्ती से निर्देश दिए और कहा कि शीघ्र अति शीघ्र मेरी विधानसभा में बहने वाले स्वर्णरेखा नाले को तत्काल साफ किया जाए एवं उसके दोनों और रोड बनाने के लिए शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाए इसके साथ साथ विधायक प्रवीण पाठक जी ने बैठक में कहा कि मेरी विधानसभा में जितनी भी मलिन बस्तियां है तत्काल उनमें ऐसे कार्य किए जाएं जिससे कि वह मलिन बस्ती के तमगे से बाहर आ सके

Mahima News Live 24x7

Rajyakram News Live 24x7

Mahima News Media Group


Mahima Express Media Group