विधायक प्रवीण पाठक की गरीब मरीजों को नई सौगात, अस्पताल कैंपस में निशुल्क चलेगा "विधायक जी का रिक्शा"

इमरान गौरी,पियूष शिवहरे महिमा न्यूज़,ग्वालियर। ग्वालियर दक्षिण विधायक श्री प्रवीण पाठक जी द्वारा जयारोग्य अस्पताल परिसर में मरीजों एवं उनके अटेंडरों की सहूलियत के लिए विधायक जी का रिक्शा नाम से निशुल्क ई-रिक्शा चलाने का शुभारंभ आज मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री सुश्री विजय लक्ष्मी साधो ने किया ।विधायक जी का रिक्शा निशुल्क सेवा के शुभारंभ के अवसर पर ग्वालियर दक्षिण विधायक श्री प्रवीण पाठक जी ने स्वयं ई रिक्शा चलाया एवं मंत्री सुश्री विजयलक्ष्मी साधो एवं विधायक मुन्नालाल गोयल रिक्शे में पीछे बैठे। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व विधायक प्रवीण पाठक ने मरीजों एवं उनके अटेंडरों को जयारोग्य अस्पताल परिसर में एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग में आने जाने के लिए सुविधा प्रदान करने हेतु 5 ई रिक्शा संचालन के लिए घोषणा की थी इसी तारतम्य में विधायक प्रवीण पाठक जी द्वारा आज विधायक जी का रिक्शा नामक निशुल्क सेवा का शुभारंभ करवाया गया । इस निशुल्क सेवा से मरीजों एवं उनके अटेंडरों को बहुत फायदा होगा । अभी देखने में ऐसा आता है कि मरीज या उसके अटेंडर को किसी भी जांच अथवा अन्य उपचार के लिए एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग में जाना पड़ता है तो गरीब मरीज अथवा उसका अटेंडर पैदल ही यहां से वहां भटकते हैं । विधायक जी का रिक्शा नामक निशुल्क सेवा प्रारंभ होने के बाद गरीब मरीजों एवं उनके अटेंडरों को भटकना नहीं पड़ेगा यह निशुल्क सेवा 24×7 मरीजों एवं उनके अटेंडरों की सुविधा के लिए चालू रहेगी

Mahima News Live 24x7

Rajyakram News Live 24x7

Mahima News Media Group


Mahima Express Media Group